pubg एक गेम(game) नहीं आज के जमाने के teenager की एक पूरी दुनिया है जिस में बह सोते जागते सिर्फ गेम-गेम खेलना चाहते है इस में आज कल के बच्चे पूरी तरह से घुस चुके है जहाँ पहले वह पहले खेलने वाहर जाते थे बही आज कल सिर्फ mobile में गेम खेलते हुए ही नजर आते है |
और हमें यह सोचने को मजबूर कर देता है की कितना सेफ है ये गेम की दुनिया बच्चो के लिए जहाँ आये दिन न्यूज़ में टीवी पर देखने को मिलता है की pubg खेलते हुआ एक बच्चे की मौत |
क्या है यह pubg Game |
आज कल हर दूसरा बच्चा इस गेम को खेलता है जिस का नाम है pubg और फुल नाम है PlayerUnknown's Battleground यहाँ गेम आज कल सब से ज्यादा लोकप्रिय गेम में से एक है जो की प्ले स्टोर पर अब तक 100M+ से ज्यादा downloads होने बाला गेम है जो की अपने आप में एक बहुत बडा नम्बर है | pubg (PlayerUnknown's Battleground) यह गेम मल्टीप्लेयर (multiplayer) गेम है जो की 4 players 2 players की टीम में या solo खेला जाता है इस में आप को एक प्लेयर मिलता है जिसे इस गेम में आखिर तक Survive (जीवित रहना) है और आखिर तक जो प्लेयर बचता है वह जीत जाता है और इस गेम में एक मशहूर लाइन भी है winner winner chicken dinner
क्या है इस की इतना लोकप्रय होने का कारण |
pubg (PlayerUnknown's Battleground) यह गेम मल्टीप्लेयर (multiplayer) गेम है जो की 4 players 2 players की टीम में या solo खेला जाता है जिस में आप अपने दोस्तों को भी add कर के खेले सकते है और इस के लोकप्रिय होने का कारण या गेम काफी दिलचस्प है एक बार अगर कोई इसे खेलता है तो वह इस तरह इस गेम में रह जाता है मानो वह इस गेम का एक हीशा होआप इस गेम में अपने दोस्तो से वौइस् चैट भी कर सकते हो जो की या गेम खेलने में और भी मजा आता है और ऊपर से आप का सभी दोस्त भी मिल जाते है गेम में तो यह और भी दिलचस्प हो जाता है | यही कारण है की यह गेम युवाओ के बीच इतना लोकप्रिय है |
आज कल हर बच्चा इस गेम को खेलने में लगा हुआ है और बच्चा इस गेम के लत के शिकार बन रहे है जहाँ आये दिन न्यूज़ में टीवी पर social media पर पड़ने को भी मिलता है की बच्चे गेम के लत के शिकार हो रहे है गेम की बझा सा कुछ बच्चो की मौत भी हुयी है इस pubg game की बजहा से |
यह गेम आज कल बहुत ही ऊचे स्तर पर खेला जाता है इस का आज कल यूटुब पर लाइव हो कर काफी ज्यादा खेला जाता है इस गेम को
यह गेम कितना safe है बच्चों के लिया |
pubg game कितना सेफ है यह गेम थोड़ा बहुत बहुत खेलना कोई problam नहीं है मगर पूरा दिन गेम में लगे रहना बहुत गलत बात है अगर आप हर टाइम गेम खेलते है तो आप को लत लग गयी है यह होना आम बात है आज कल के युवाओ को किसी न किसी की लत है |
गेम में लगे रहने हर टाइम मोबाइल में लगे रहना काफी गलत बात है देखने को भी मिलता है आज कल आप कही भी बाहर निकल जाओ आप एक भी बच्चे खेलते हुए नहीं दिखता | यह हर दूसरे घर की कहानी है आज के बच्चे सिर्फ मोबाइल पर ही लगे रहते है |
वैज्ञानिक की research के अनुसार गेम खेलने से 80% से ज्यादा stress ख़तम हो जाता है और फोकस करने की और फैसला लेने की छमता भी बढ़ती है | क्या आप को पता है पढ़ाई करने के लिए फोकस का होना बहुत जरुरी होता है | गेम की सिर्फ dark side ही नहीं है या एक अच्छा है मूड को अच्छा बनाने का ब्रेक लेन का पड़ी से |
इन सब के बाबजूद गेम के काफी दुष्प्रभाव(side effect) भी है गेम खेलते हुए काफी बच्चो की जान भी गयी है फिर चाहे बो blue whale गेम हो या pubg ज्यादा खेलना नुकसान ही देगा | माँ बाप की नजरो में भी यह एक गलत ही चीज है |
कैसे लत कम करे बच्चो की गेम से |
pubg game हो या फिर चाहे कोई और गेम माँ बाप को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और समझाना भी चाहिए की इस के कितने दुष्प्रभाव है | माँ बाप को अपने बच्चो को टाइम देना चाहिए उनके साथ बहार थोड़ा बहुत घूमना चाहिए अपने ज़माने के गेम के बारे में जानकारी देनी चाहिए उन्हे वह गेम खिलाना चाहिए |
जब ही आप के बच्चे मोबाइल की स्क्रीन से हट कर इंटरनेट से हट कर अपना इंटरेस्ट बहार घूमने में खेलने में दिखा पायगे | फ़ोन को छीन लेन या मर लगाने से कुछ नहीं होगा आप को ही बताना पड़ेगा बाहर की दुनिया इस मोबाइल से बहार की दुनिया का बारे में |
हा तो माँ बाप आप भी लग जायो अपने बच्चो के साथ खेलने में इस से आप भी फिट रहोगे और बच्चे भी और यह भी माँ बाप को जानना होगा की गेम मोबाइल के भी बेकार नहीं थोड़ा बहुत खेलने दो दिन में 2 ,3 बार खेलने कोई बुरी बात नहीं है |
writer by:- SAHITYA GAUR
Comments
Post a Comment