नशा एक fashion या प्यारी लत
आज कल के युवा बहुत से नशो के शिकार हैं हर 4 से 5 युवाओ को नशो की लत हैं या नशा करते हैं यह एक एक बहुत ही बुरा और सोचने वाला विषय हैं
क्या दे रहे है आज के युवा पीढ़ी को या आने बाली पीढ़ी को कौन सीखा रहा है ये सब हमारी युवा पीढ़ी को यह एक गंभीरता से सोचने का विषय है | इस नशों की लत को लगाने वाला कौन है कौन जिम्मेदार है दोस्त मां बाप या कोई और मगर मेरे मानना तो यह है इसका जिम्मेदार ना दोस्त है ना मां बाप जिम्मेदार है तो आज का मॉडर्न जमाना और युवाओं के बीच चलने वाली नशे के फैशन को |
नशो का फैशन हमारी युवा पीढ़ी में एक ट्रेंड(Trend) चल पड़ा है| आज के इस जमाने में हर किसी को अपने फ्रेंड्स (friends) मै कूल (cool) देखना है जिससे कि वह इस उभरती पीढ़ी में अपने आप को सबसे कूल दिखा सकें|
यह सच में एक फैशन की तरह है जिस तरह से हम अपने कपड़ों में फैशन को चुनते हैं उसी तरह आजकल के युवा नसों को फैशन के रूप में चुनते हैं नसों का फैशन (दारु,बिट्स, ड्रग्स) आजकल ये सभी युवा पीढ़ी के बीच काफी ट्रेंड (trend) में है
जिसका सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है इस मॉडर्न दौर में फैशन के जमाने में नशे करना आज के फैशन मैं है युवाओं को लगता है यदि हम यह इन्हे नहीं करेंगे तो हम आज के उस फैशन में फिट नहीं हो पाएंगे दोस्तों में कूल नहीं दिख पायगे | जहां देखने को भी मिलता है दोस्त काफी उक्साते भी हैं | और दोस्तों के कहने पर वह फस भी जाते हैं और वह भी इन नशों मैं डूब जाते हैं | फिर वह इन्हे गलत समझने की बजाये आज का फैशन समझ कर बेफिक्र हो कर पिने लगते हैं |
इस फैशन को हटाने का सब से अच्छा जरिया हैं माँ बाप और टीचर्स यह वह है जो इस पीढ़ी को सुधार सकते है अगर ये चाहें तो माँ बाप को घर पर और टीचर्स को स्कूल school में बताया जाये की यह फैशन fashion नहीं एक जानलेवा बीमारी है | इस फैशन fashion के दौर में युवाओं को भटकने से बचाएँ | मेरा माना तो ये है नशा एक फैशन नहीं एक बहुत बुरी लत हैं |
Note :- अगर आप को या hindi story (नशा एक fashion या प्यारी लत) अच्छा लगा हो तो share करे ज्यादा से ज्यादा और ब्लॉग जैसे (अ कलम क्या लिखु , प्रेम एक परम्परा या आज का फैशन और जंग एक जरिया है बदलाव का) जरूर पड़े |
यह सच में एक फैशन की तरह है जिस तरह से हम अपने कपड़ों में फैशन को चुनते हैं उसी तरह आजकल के युवा नसों को फैशन के रूप में चुनते हैं नसों का फैशन (दारु,बिट्स, ड्रग्स) आजकल ये सभी युवा पीढ़ी के बीच काफी ट्रेंड (trend) में है
जिसका सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है इस मॉडर्न दौर में फैशन के जमाने में नशे करना आज के फैशन मैं है युवाओं को लगता है यदि हम यह इन्हे नहीं करेंगे तो हम आज के उस फैशन में फिट नहीं हो पाएंगे दोस्तों में कूल नहीं दिख पायगे | जहां देखने को भी मिलता है दोस्त काफी उक्साते भी हैं | और दोस्तों के कहने पर वह फस भी जाते हैं और वह भी इन नशों मैं डूब जाते हैं | फिर वह इन्हे गलत समझने की बजाये आज का फैशन समझ कर बेफिक्र हो कर पिने लगते हैं |
यह नशे युबाओ की नजर से एक फैशन fashion status हैं जिस में की हम युवा इस में आगे रहना चाहते हैं |
इस फैशन (fashion) को कैसे हटाये |
इस फैशन को हटाने का सब से अच्छा जरिया हैं माँ बाप और टीचर्स यह वह है जो इस पीढ़ी को सुधार सकते है अगर ये चाहें तो माँ बाप को घर पर और टीचर्स को स्कूल school में बताया जाये की यह फैशन fashion नहीं एक जानलेवा बीमारी है | इस फैशन fashion के दौर में युवाओं को भटकने से बचाएँ | मेरा माना तो ये है नशा एक फैशन नहीं एक बहुत बुरी लत हैं |
Note :- अगर आप को या hindi story (नशा एक fashion या प्यारी लत) अच्छा लगा हो तो share करे ज्यादा से ज्यादा और ब्लॉग जैसे (अ कलम क्या लिखु , प्रेम एक परम्परा या आज का फैशन और जंग एक जरिया है बदलाव का) जरूर पड़े |
Writter by-SAHITYA GAUR
Comments
Post a Comment