नशा एक fashion या प्यारी लत आज कल के युवा बहुत से नशो के शिकार हैं हर 4 से 5 युवाओ को नशो की लत हैं या नशा करते हैं यह एक एक बहुत ही बुरा और सोचने वाला विषय हैं क्या दे रहे है आज के युवा पीढ़ी को या आने बाली पीढ़ी को कौन सीखा रहा है ये सब हमारी युवा पीढ़ी को यह एक गंभीरता से सोचने का विषय है | इस नशों की लत को लगाने वाला कौन है कौन जिम्मेदार है दोस्त मां बाप या कोई और मगर मेरे मानना तो यह है इसका जिम्मेदार ना दोस्त है ना मां बाप जिम्मेदार है तो आज का मॉडर्न जमाना और युवाओं के बीच चलने वाली नशे के फैशन को | नशो का फैशन हमारी युवा पीढ़ी में एक ट्रेंड( Trend ) चल पड़ा है| आज के इस जमाने में हर किसी को अपने फ्रेंड्स (friends) मै कूल (cool) देखना है जिससे कि वह इस उभरती पीढ़ी में अपने आप को सबसे कूल दिखा सकें| यह सच में एक फैशन की तरह है जिस तरह से हम अपने कपड़ों में फैशन को चुनते हैं उसी तरह आजकल के युवा नसों को फैशन के रूप में चुनते हैं नसों का फैशन (दारु,बिट्स, ड्रग्स) आजकल ये सभी युवा पीढ़ी के बीच काफी ट्रेंड (trend) में है जिस...
Namaste dosto mere is blog me ap ka svaagat he mera name ha Sahitya gaur or m ap ko apni likhi story,Poetry,Poem or kuch Dilchasp (Interesting) kisse (stories) bata rahunga apko pura maja hindi m milaga in sab ka to plz every saturday jorur visit kare sahitya bloogs ko or share bhi kare.